सुप्रिया पांडेय, रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बिगड़े बोल के खिलाफ भाजयुमो ने मोर्चा खोल दिया है. रायपुर के तेलीबांधी में भाजयुमो ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ता मंत्री को गेट वेल सुन कार्ड देने उनके निवास के लिए निकले, जिसे पुलिस ने बंगले से पहले ही सड़क पर रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार्यकर्ता नाराजगी जताते हुए सड़क पर ही बैठ गए हैं.

श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बयान के विरोध में प्रदर्शन भाजयुमो के बैनर तले किया गया. मंत्री ने पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जो घटना घटी उसे बहुत छोटी घटना कहा था. 14 साल की बच्ची के साथ नशा देकर सामूहिक बलात्कार करना ये छोटी घटना नहीं है मंत्री को इस बात पर शर्म नहीं आई कि वे छत्तीसगढ़ की बेटी के बारे में इस तरह की बात बोल रहे हैं.

वे मानसिक रोगी है, हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ये मांग करते हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाए, उन्हें मंत्रिमंडल में रहने का अधिकार नहीं है. हम राहुल और प्रियंका गांधी से भी मांग करते हैं कि जिस प्रकार वह हाथरस गए, उसी तरह से उन्हें छत्तीसगढ़ आना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह से बलरामपुर में भूपेश सरकार के राज में बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है. हमारे स्थानीय नेता व कार्यकर्ता परिवार के लोगों से लगातार मिल रहे हैं. कोरोना महामारी है, हम कोरोना को फैलाना नहीं चाहते, इसी वजह से हम सीमित संख्या में प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

बता दें कि शनिवार को मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान विवादित बयान दिया था. मंत्री ने गैंगरेप की घटना पर कहा था कि छत्तीसगढ़ की घटना छोटी है, उत्तर प्रदेश की बड़ी घटना है. बयान पर हंगामा होने के बाद उन्होंने सफाई दी थी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में किशोरी को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया था.