रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद का हटना तय है. कांग्रेस सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक इसी सप्ताह हरिप्रसाद को हटाकर नए कांग्रेस प्रभारी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ में की जा सकती है.
दिल्ली में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक हरिप्रसाद ने भी राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ का प्रभार वापस लेने की अनुमति मांगी है. खबर है कि राहुल गांधी ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. चर्चा थी कि बी के हरिप्रसाद ने कुछ महीने पहले अपने छत्तीसगढ़ प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उस वक़्त उनका इस्तीफा नामंजूर हो गया था.
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के विश्वसनीय सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि बीके हरिप्रसाद को छत्तीसगढ़ कांग्रेस से मुक्त किया जा रहा है. इसकी घोषणा आज-कल में कभी भी हो सकती है. एक तरह से अब कहा जा सकता है कि बतौर प्रदेश प्रभारी के तौर पर हरिप्रसाद का बीते दिनों का सूरजपुर और रायपुर दौरा अंतिम दौरा था.