मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए किसान नेता चौ. जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में प्रदेश सरकार की अपील पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में लोअर कोर्ट को समन जारी कर हत्याकांड से संबंधित फाइल तलब की है।

दरअसल, थाना भोराकला क्षेत्र के गांव अलावलपुर में 6 सितंबर 2003 को राष्ट्रीय किसान मोर्चा के तत्कालीन अध्यक्ष और किसान नेता चौ. जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री और रालोद नेता चौ. योगराज सिंह ने भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत सहित 3 लोगों को नामजद कराया था। सीबीसीआईडी ने हत्याकांड की विवेचना कर चौ. नरेश टिकैत को क्लीन चिट दे दी थी।

वादी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए 321 सीआरपीसी के तहत कोर्ट ने नरेश टिकैत को तलब कर उनके विरुद्ध मुकदमा चलाए जाने की अनुमति दी थी। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने की। सुनवाई के दौरान हत्याकांड के दो आरोपितों की मौत हो गई थी।

17 जुलाई को एडीजे-5 अशोक कुमार ने फैसला सुनाते हुए साक्ष्य के अभाव में चौ. नरेश टिकैत को दोषमुक्त कर दिया था। जिसके बाद अभियोजन की और से तथ्यों को संकलित कर पत्रावली शासन को भेजी गई। शासन की और से नियुक्त अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में चौ. नरेश टिकैत के विरुद्ध अपील दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गुरुवार को हत्याकांड से संबंधित पत्रावलियां तलब कर ली।

चौ. जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में वादी मुकदमा और मृतक के पुत्र चौ. योगराज सिंह की और से भी हाईकोर्ट इलाहाबाद में अपील दाखिल कर दी गई। वादी की ओर से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक माहेश्वरी ने बताया कि चौ. योगराज सिंह की और से हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर दी गई है। इस मामले में हाईकोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा।

इसे भी पढ़ें: किशोरी से जीजा और साले ने किया रेप, बनाया अश्लील Video, धमकी देकर लगातार करते रहे दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक