लक्ष्मीनारायण पटवा, रायगढ़। जिले में फलफूल रहे नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी में प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया है. वहीं नशीली इंजेक्शन, प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप बेचने वाले स्थानीय डीलर, उड़ीसा के मेडिकल स्टोर के संचालक समेत नशे की सामग्री खरीदी-बिक्री करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 14.75 लाख की नशीली दवाएं और 1 लाख 20 हजार रुपये का 6 किलो गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई नडीपीएस एक्ट के तहत की गई है.
कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. आरोपियों के पास से नशीली दवा ब्युट्रम एम्युिंल- 435 नग, नशीली दवा एस.पी. ट्रेमाडोल -416 नग जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 27 हजार 650 रूपये है.
आरोपियों के नाम-
- घासी राम सिदार पिता ननकी राम सिदार उम्र 54 वर्ष निवासी धांगरडिपा शीतला मंदिर के पास थाना कोतवाली (स्थानीय डीलर)
- सुरेश वर्मा पिता महतु वर्मा उम्र 25 साल निवासी कयाघाट मुक्तिधाम के सामने थाना जूटमिल (बेचने वाला )
- दिलीप सिंह राजपूत पिता पितांबर सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी जूटमिल बाजीनपाली महरापारा थाना जूट मिल (बेचने वाला )
वहीं जूटमिल थाना क्षेत्र में भी 3 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. आरोपियों के पास से नशीली दवा एस.पी. ट्रेमाडोल- 2321 नग, नशीली ब्युट्रम एम्युगुल -1620 नग, नशीली दवा एलप्रेक्स – 3750 नग, नशली दवा नाईट्राजेपाम -1300 नग. जिसकी कीमत 13 लाख 48 हजार 650 रूपये है. वहीं गांजा 6 किलो गांजा भी जब्त किया गया है. इसकी कीमत 1,20,000 रूपये बताई जा रही है.
आरोपियों के नाम-
- राजकुमार खटर्जी उर्फ पिन्टु पिता मकुन्द खटर्जी उम्र 30 वर्ष साकिन कबीर चौक खटर्जी गली थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (बेचने वाला )
- पदम लोचन मेहर पिता मधुसूदन मेहर 48 साल निवासी कनकपुर थाना रेंगाली जिला झारसुगुडा (ओडिसा) (मेडिकल संचालक )
- चंद्रशेखर मेहर पिता मधुसूदन मेहर 52 साल निवासी कनकपुर थाना रेंगाली जिला झारसुगुडा (ओडिसा)(मेडिकल संचालक का भाई)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक