शब्बीर अहमद, भोपाल। काली कमाई का सौदागर चिकित्सा शिक्षा विभाग का क्लर्क हीरो केशवानी को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच भी शुरू हो गई है। वे पिछले 20 साल से चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ था।

बता दें कि ईओडब्ल्यू (Eow) की कार्रवाई से बचने क्लर्क हीरो केशवानी ने फिनाइल पी लिया था। वहीं ईओडब्ल्यू (Eow) टीम की जांच में परिवार के लोग सहयोग नहीं कर रहे है। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में अब तक दो बैंक खाते मिले है। हीरो केशवानी गोल्ड और महंगे सूट पहनने का शौकीन है बड़ी-बड़ी पार्टियों में अधिकारियों की तरह पहुंचता हीरो था। ऑफिस और पार्टियों में बदल-बदल कर कार का उपयोग करता था।

Read More: EOW की रेड: फिनाइल पीने वाले क्लर्क के घर मिले 85 लाख कैश, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और जेवर भी बरामद

जीव सेवा संस्था मामले में केशवानी का नाम सामने आया था। नाम सामने आने के बाद से ईओडब्ल्यू (Eow) के टारगेट पर हीरो केशवानी थे। कार्रवाई से बचने के लिए (फिनाइल) पीने के बाद उसे अस्यापताल में भर्ती कराया गया था। हीरो केशवानी को देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Read More: निर्माणाधीन मकान गिरने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल, बालाघाट में SP के ड्राइवर ने खाया जहर, ग्वालियर में हत्या की नियत से दोस्त पर हमला करने वाला आरोपी अरेस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus