रायपुर। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से गंज थाना प्रभारी को पत्र सौंपा गया है, जिसमें समाज के सदस्यों से मारपीट पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सुघाकर द्विवेदी, राहुल राव व अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

अकादमी के अध्यक्ष केपी खाण्डे के अलावा महासचिव डॉ. जेआर सोनी, रायपुर नपानि में एमआईसी मेंबर सुंदर लाल जोगी और मुंगेली के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सायशेरा के अलावा अन्य लोगों द्वारा गंज थाना प्रभारी को सौंपे गए पत्र में घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि 5 फरवरी को मुंगेली निवासी राजेश छेदईया अपने मित्र दिनू आहिरे, योगेश्वर और रवि भास्कर के साथ मंत्री रुद्र कुमार से सामाजिक समस्याओं के संबंध में चर्चा करने के लिए रायपुर आये थे.

वापसी के दौरान होटल जा रहे केन्द्रीय मंत्री ज्योर्तिदित्य सिंधिया के काफिले में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले शर्ट पहने देख विरोध की आशंका में राजेश छेदईया और योगेश्वर को जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत कर रहे थे. मारपीट से दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है, जिसकी रिपोर्ट गंज थाने में की गई है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

घटना पर सतनामी समाज की ओर से आक्रोश का इजहार करते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ आपराधिक धारा के साथ एससी/एसटी धाराओं के तहत्‌ कार्रवाई की मांग की गई है. कार्रवाई नहीं करने के स्थिति में सतनामी समाज द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन तथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.