राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से ब्लैक फंगस अपने पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के एक हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। पिछले एक महीने में सूबे के भीतर 1044 मरीज मिले।
वर्तमान में प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज में 610 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 30 मरीजों की ब्लैक फंगस से अब तक मौत हो चुकी है। गुजरात, महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश देश का ऐसा तीसरा राज्य है, जहां 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर: MP का पहला मामला, एक ही सख्स में मिले दो खतरनाक ब्लैक और व्हाइट फंगस