नई दिल्ली। भारत में कोरोना और ब्लैक फंगस का कहर जारी है. देश में इस वक्त कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का भी कहर फैला हुआ है. इस बीमारी ने कोरोना के इस दौर में अभी तक कई लोगों की जान ले ली है. इसका इलाज बेहद महंगा है, यही नहीं इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन भी आसानी से नहीं मिल रहा है. इस बीच IIT हैदराबाद से ब्लैक फंगस को लेकर राहत भरी खबर आई है.
IIT हैदराबाद ने बना ली ब्लैक फंगस की दवा
दरअसल, IIT हैदराबाद से एक अच्छी खबर सामने आई है. 2 साल की रिसर्च के बाद रिसर्चर को इस सॉल्यूशन पर अब पूरा भरोसा है. IIT हैदराबाद के रिसर्चर्स ने ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर एक सॉल्यूशन तैयार किया है. इस सॉल्यूशन को मरीज को मुंह के जरिए दिया जाएगा. 60 मिलीग्राम की इस टैबलेट की कीमत सिर्फ 200 रुपये है. IIT ने ओरल साल्यूशन बनाया है.
बड़े पैमाने पर हो सकता है उत्पादन
IIT हैदराबाद के रिसर्चर्स का मानना है कि इसे बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए दिया जा सकता है. इस सॉल्यूशन की एक और खास बात है कि यह बेहद किफायती है. आईआईटी में इस सॉल्यूशन पर पिछले दो साल से प्रोफेसर सप्तऋषि मजूमदार, डॉ. चंद्र शेखर शर्मा और उनके पीएचडी स्कॉलर मृणालिनी गेधाने और अनंदिता लाहा काम कर रहे थे.
संस्थान ने कहा कि 2 साल के अध्ययन के बाद अनुसंधानकर्ता इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस प्रौद्योगिकी को बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए उचित फार्मा साझेदारों को हस्तांतरित किया जा सकता है. 60 मिलीग्राम की इस टैबलेट की कीमत सिर्फ 200 रुपये है. यह तकनीक बौद्धिक संपदा अधिकार से मुक्त है, ताकि इसका व्यापक स्तर पर उत्पादन हो सके और जनता के लिए यह किफायती एवं सुगमता से उपलब्ध रहे.
- read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक