सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में डबरा प्रशासन ने पिछोर कस्बे में नहर के पास खाद की कालाबाजारी करते हुए एक ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त किया है। ट्रक में करीब DAP खाद के कट्टे 166 और पिक अप वाहन में 34 कट्टे थे इतना ही नहीं दुकान संचालक अल्ताफ खान के खाद के दो गोदाम को भी शील किया है। यह पूरी कार्रवाई नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया के नेतृत्व में की गई।

निगम कर्मचारियों को चार महीने से वेतन के लालेः कार्यालय का किया घेराव, त्योहार के पहले भुगतान नहीं होने पर दी भूख हड़ताल की चेतावनी

जानकारी के अनुसार, पिछोर कस्बे में LSS संस्था के खाद सप्लाई प्रभारी अल्ताफ खान द्वारा खाद का ट्रक भरकर लाया गया था। इस ट्रक को पिछोर कस्बे में नहर के पास रोककर दुकान संचालकों को 100 रुपए अधिक महंगे दामों में पिक अप वाहन में लोडिंग कर खाद दिया जा रहा था। ग्रामीण किसानों को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने ट्रक को पकड़ लिया।

इसके बाद में कस्बे के नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया को सूचना दी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने ट्रक और पिक अप वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं दो खाद गोदामों को भी शील किया है। बड़ी बात ये हे कि यह DAP खाद DMO अप्रेश प्रेमी और अल्ताफ खान की मिली भगत सामने आई है। दुकानदारों को महंगे दामों में दिया जा रहा था, वो भी इस समय जब किसानों को खाद की अधिक आवश्यकता है और पूरे प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार मचा है। वही किसानों के अनुसार एक लोडिंग वाहन कार्रवाई के दौरान खाद भरकर निकल गया जिसे प्रशासन पकड़ नहीं पाया।

ज्वेलरी दुकान में दो महिलाएं सोने चांदी के जेवर चुराते सीसीटीवी में कैदः पुलिस तलाश में जुटी

नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। ट्रक और लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है। दो गोडंबी सील किए हैं, प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को दिया है आगे की कार्रवाई एसडीएम के निर्देश पर की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m