बठिंडा. पुलिस ने दबिश देकर ढाबों पर चल रहे तेल की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी अभी बाकी है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई को सीआईए स्टाफ वन और टू ने अंजाम दिया.

सोमवार को स्थानीय सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी डी अजय गांधी ने कहा है कि सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबों पर बड़े पैमाने पर तेल की कालाबाजारी हो रही है. सीआईए स्टाफ वन की टीम ने थाना कोटफत्ता क्षेत्र के गांव माइसरखाना स्थित न्यू शेरे पंजाब ढाबा पर कार्रवाई करते हुए माइसरखाना निवासी गुरजंट सिंह को गिरफ्तार कर 100 लीटर तेल बरामद किया. अन्य केस में गांव माइसरखाना स्थित मान ढाबा से 50 लीटर तेल बरामद कर बिहार निवासी मोहम्मद गरीब को गिरफ्तार किया.