मनीष राठौर, राजगढ। जिले में राशन माफिया (पीडीएस)का गिरोह सक्रिय है। गरीबों के हक पर डाका डालने वाले चावल माफिया कारोबारियों पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। मध्यप्रदेश का चावल राजस्थान के मनोहरथाना क्षेत्र में परिवहन करते हुए एक ट्रेलर और दो गोदामों पर कार्यवाही की है।

मध्यप्रदेश के पीडीएस चावल की कालाबाजारी राजस्थान में करने की शिकायत पर राजगढ़ अपर कलेक्टर राजस्थान झालावाड़ पहुंचे। वहां जिले का पीडीएस चावल काफी मात्रा में मिला। वहीं जिले में तीन अलग अलग क्षेत्रों में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए चावल का अवैध परिवहन करते तीन गाड़ियों को धरदबोचा।

इनके पास से जब्त हुआ राशन
राजस्थान के मनोहर थाना से मुकेश साहू ,संजय साहू के गोदाम में लगभग 1000 कट्टे चावल पाए गए। जिनमें से कई कट्टे पीपी के है एक कट्टे में लगभग 40 से 50 किग्रा. चावल मिले। साथ ही यह भी पाया गया कि इन कट्टों में कई ऐसे है जिनमें प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिखा हुआ है तथा इन कट्टों के माध्यम से प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं वितरित किए जाते हैं। वही गणेश ट्रेडर्स मनोहरथाना के प्रो. गौरव अग्रवाल के गोदाम से 100 कट्टे चावल पीपी के बोरे में भरे पाए गए प्रत्येक कट्टे में लगभग 40 से 50 किलो ग्राम चावल थे। इन कट्टे में से कई कट्टे मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कारर्पोरेशन के थे। इस दौरान ट्रक में लगभग 3080 क्विंटल चावल 750 कट्टे भरे पाए गए, जो कि कर्मा ट्रेडर्स मनोहरथाना के द्वारा बाहर भेजा जा रहा था।

दूसरा मामला माचलपुर शहर का है, जहां अवैध रूप से चावल माफिया पीडीएस के चावल का परिवहन कर रहे थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने गाड़ी को गोघटपुर रोड़ से पकड़कर थाने पर खड़ी करवाई और कार्यवाही की। गाड़ी में पीडीएस के 30 क्विंटल चावल बरामद किये गये।

पीडीएस की कालाबाजारी का तीसरा मामला खिलचीपुर शहर का है, जहां मुखबिर की सूचना पर एक मिनी ट्रक को चावल का परिवहन करते दबोचा। चावल सहित खिलचीपुर थाने को सुपुर्द किया गया। अब तक प्रशासन की कार्यवाही में 1500 क्विंटल सरकारी चावल जप्त किया गया है।