राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड की कमी के साथ ही ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी की वजह से मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे मुश्किल समय में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रहे है। चंद मुनाफाखोरों द्वारा इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों में एक डॉक्टर भी शामिल है। ewआरोपियों के पास से पुलिस ने 4 इंजेक्शन बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक इंजेक्शन को 12 से 18 हजार रुपये में बेच रहे थे।