रायपुर। रविवार का दिन प्रदेश के लिए काला दिन रहा. अलग-अलग घटनाओं-दुर्घटनाओं में तकरीबन दर्जन भर लोगों की मौत हो गई वही 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए . ताजा मामला बालोद जिला का है यहां हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 1 महिला की मौत हो गई वहीं 2 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं.
घायलों को इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि भिलाई से पिकनिक मनाने 1 बस भरकर लोग खरखरा डेम पहुंचे उसी दौरान बस हाइटेंशन लाइन से टकरा गई. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही 1 महिला की मौत हो गई वहीं 2 महिलाएं इस हादसे में झुलस गईं.
इसके पहले बेमेतरा जिले में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग छट्ठी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान वाहन के पलटने से हादसा हो गया. यह भी बताया जा रहा है कि वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे.
यहां हुए हादसे
कोरिया- जिले में एक सड़क हादसे में 1 की मौत 1 घायल
कोरिया- 1 व्यक्ति के आत्महत्या करने की भी खबर है.
रायपुर- खरोरा थाना क्षेत्र में 1 महिला की अधजली लाश मिली
रायपुर- गोलबाजार थाना क्षेत्र में 1 अधेड़ की हत्या
रायपुर- विधानसभा रोड में सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
भिलाई- एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर है.