रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से युद्ध जारी है. रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव समेत आसपास के क्षेत्र को तबाह करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, वे जहां-जहां से गुजर रहे हैं, वहां जंग के कभी न भरने वाले जख्म भी छोड़कर जा रहे हैं. रूस के सैनिक यूक्रेनी महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ इस कदर हैवानियत कर रहे हैं कि उसकी कल्पना करना बहुत ही मुश्किल है.
नाबालिग बच्चियों से हैवानियत
बता दें कि, 14 साल की एक लड़की के साथ पांच रूसी सैनिकों ने रेप किया. जिसके बाद लड़की प्रेग्नेंट हो गई. बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टरों की वजह से ये सच्चाई दुनिया के सामने आई. इस मामले में पीड़िता बच्ची अबॉर्शन नहीं करवा सकती क्योंकि डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर अबॉर्शन हुआ तो वह दोबारा मां नहीं बन पाएगी. ऐसे में अब लड़की के परिजन बच्चे को जन्म दिलवाने के लिए मजबूर हैं.
कई लड़कियां प्रेग्नेंट
मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़की यूक्रेन के Bucha की रहने वाली है. उसकी कहानी मनोवैज्ञानिक Oleksandra Kvitko ने बताई है, जो पीड़िता के माता-पिता की सहमति से उसे मनोवैज्ञानिक सहायता दे रही हैं. ये डॉक्टर अभी 14 से 18 साल की पांच और लड़कियों की काउंसलिंग कर रही हैं, जो कथित तौर पर रूसी सैनिकों द्वारा रेप के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. इस डॉक्टर ने जिस सबसे कम उम्र की पीड़िता की मदद की, वह सिर्फ 10 साल की है.
युद्ध का कहर
क्वित्को ने Radio Svoboda को बताया कि अब तक ’14, 15, 16 साल की कई लड़कियों के साथ रेप हुआ है. युद्ध के बाद यूक्रेन में कई किशोरियां प्रेग्नेंट होगी. यौन अपराधों का शिकार बनी आबादी में महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
ऐसी ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के फोरेंसिक डॉक्टर व्लादिस्लाव पिरोवस्की ने कहा, हमारे पास पहले से ही कुछ मामले हैं जो बताते हैं कि इन महिलाओं को गोली मारने से पहले इनके साथ दुष्कर्म किया गया था. ये क्षेत्र पर रूस के महीने भर के कब्जे के दौरान मारी गईं.