LIVE VIDEO of Imran Khan arrest in Islamabad: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
इमरान की पार्टी पीटीआई ने उनकी गिरफ्तारी को अपहरण करार दिया है. पीटीआई ने ट्वीट किया, ‘PTI अध्यक्ष इमरान खान का पाकिस्तान रेंजर्स ने अपहरण कर लिया.’ पीटीआई ने यह भी दावा किया है कि गिरफ्तारी के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया, जिससे वह घायल हो गए.
इमरान खान की गिरफ्तारी के वक्त हाईकोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जहां कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत “रेंजर्स द्वारा कब्जा कर लिया गया था” और वकीलों को “प्रताड़ित किया जा रहा था”. उन्होंने कहा, ‘इमरान खान की गाड़ी को घेर लिया गया.’
‘रेंजर्स इमरान खान को पीट रहे हैं’
पीटीआई के एक अन्य नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि 70 वर्षीय खान को रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से “अपहरण” किया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तत्काल देशभर में प्रदर्शनों का आह्वान किया है. दूसरी ओर पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं…खान साहब को पीट रहे हैं.
इस्लामाबाद पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है
उधर, पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि ‘कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति ‘सामान्य’ है. पुलिस ने यह भी बताया कि शहर में धारा 144 लागू है और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, यह आरोप लगाया गया है कि बहरिया टाउन में अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये की जमीन गलत तरीके से आवंटित की गई, जिसके मालिक पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी हैं. वहीं, गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कहा था, ‘मुझ पर कोई केस नहीं है. वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं.
देखिए वीडियो-
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक