अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के मामले में पुलिस ने अब वादी महिला को भी जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वादी युवती द्वारा मारपीट करते दिखाई देने के बाद की है. इस मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले हिरासत में लिए गए हिंदूवादी नेता प्रिंस राज श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस लाला को गिरफ्तार किया था. प्रिंस की गर्लफ्रेंड को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. इस मामले में खास बात यह है कि पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी प्रिंस लाला को जेल नहीं भेज पाई है.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने प्रिंस लाला के खिलाफ केस को कमजोर कर दिया है. यही वजह है कि बुधवार को अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर देने से इनकार कर दिया. अब काकादेव पुलिस गुरुवार को प्रिंस लाला को दोबारा कोर्ट में हाजिर करेगी. दूसरी तरफ हिंदूवादी नेता के समर्थन में बजरंग दल के हंगामे के बाद कानपुर पुलिस बैकफुट पर आ गई है. अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में काकादेव की रहने वाली एक युवती ने 6 अगस्त को काकादेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप था कि बजरंग दल का नेता प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस लाला और उसकी गर्लफ्रेंड ऋतिका तिवारी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है. इसके जरिये दोनों ब्लैकमेल कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट करते हैं. काकादेव पुलिस ने मामले में 10 अगस्त को आरोपी ऋतिका को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. वहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों के हंगामे और थाने का घेराव करने के कारण मुख्य आरोपी प्रिंस लाला को पुलिस ने जेल नहीं भेजा.

इसे भी पढ़ें – Crime News : राखी खरीदकर घर लौट रही थी दो बहनें, 3 युवकों ने खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

इसके उलट कानपुर पुलिस ने पीड़िता युवती को भी शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. इस मामले की जांच कर रही काकादेव पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद की है. वीडियो में मुकदमा दर्ज कराने वाली वादी युवती ही एक युवक को पीटते हुए दिख रही है. इसी आधार पर काकादेव पुलिस ने पीड़िता युवती को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दरअसल, प्रिंस लाला और उसके विरोधी गैंग के लोग ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल कानपुर में करते हैं. इसमें लड़कियां भी शामिल हैं. गैंग की युवतियां राह चलते लोगों से बातचीत करती हैं. फिर अचानक उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं. शोर मचाने पर गिरोह के लोग वहां जुट जाते हैं. मामले को रफा-दफा करने के बदले में रकम वसूलते हैं. मुख्य आरोपी प्रिंस लाला गैंग का सरगना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक