गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के साथ इसमें आपराधिक मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नाबालिग सोशल मीडिया पर युवतियों और लड़कियों से दोस्ती कर उनकी प्रोफाइल फोटो को एडिट करता था और अश्लील बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़के को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अब तक 20 लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है.

बिहार के रहने वाले इस आरोपी की करतूतों से पुलिस भी सकते में आ गई. पिछले कुछ महीनों में गौरेला और पेंड्रा थाने में शिकायतकर्ता लड़कियों ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज कराए थे. इसमें शातिर अपराधी इन लड़कियों की फोटो को एडिट कर उनको ब्लैकमेल कर रहा था. जिला पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस मामले की तहकीकात की और आरोपी को बिहार से धर दबोचा.

इंस्टाग्राम यूजर के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने के बाद साइबर टीम और क्राइम ब्रांच ने बिहार के पटना जाकर आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया. नाबालिग आरोपी सिर्फ उम्र में छोटा है लेकिन इसकी कारगुजारियां बड़ी है. पूछताछ में पता चला है कि इस आरोपी ने अन्य प्रदेशों में भी मासूम लड़कियों को अपना शिकार बनाया है. आरोपी छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के करीब 20 लड़कियों को अब तक शिकार बनाया है, जिसके सबूत भी उसके मोबाइल में मिले हैं.

ऐसे घटना को अंजाम देता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी पहले इंस्टाग्राम में लड़कियों को फॉलो करके दोस्ती करता था, फिर उनकी प्रोफाइल और दूसरी फोटो को एक साफ्टवेयर की मदद से एडिट कर न्यूड फोटो बनाता. चूंकि वह उन लड़कियों की फॉलोलिस्ट में होता था लिहाजा उनके टाईमलाईन और मैसेज करके उनको ब्लैकमेल करने का काम शुरू करता और लड़कियों को नग्न होने का दबाव बनाता था. इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी उसने कई लड़कियों की बनाई हुई है. इस प्रकार फेक फोटो से उन लड़कियों के ओरिजनल वीडियो उसे हासिल हो जाते. हालांकि यह ब्लैकमेल सिर्फ लड़कियों के कपड़े उतारने तक के लिए था या फिर इसके बाद पैसे वसूले जाते थे, पुलिस इसकी तफतीश मे जुटी है

आरोपी को भेजा गया बाल सुधार गृह
इस एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ गौरेला और पेंड्रा के तीन और मुंगेली के एक मामले में शामिल होने की पुष्टि हो गई है, जबकि बाकी मामलों में जिन लड़कियों के वीडियो फोटो मिले हैं उनके बारे में पुलिस पतासाजी कर रही है. इनमें कुछ मामले ऐसे हैं, जिसमें लड़कियां लोक लाज के भय से रिपोर्ट नहीं लिखवाई और नाबालिग आरोपी के इशारे में काम करती रही. फिलहाल नाबालिग होने के कारण जिले की पुलिस ने किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह दाखिल कराया गया है.

पुलिस की अपील – प्रोफाइल में खुद की फोटो न लगाएं
पुलिस लगातार इस प्रकार के मामले सामने आने के बाद अब लड़कियों और महिलाओं से अपील कर रही है कि वे कम से कम अपनी प्रोफाइल फोटो में खुद की फोटो न लगाएं. जान पहचान वालों को ही फॉलो और एड करें, ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके. ऐसे किसी भी मामले का शिकार होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

इसे भी पढ़ें – नए साल के लिए गाइडलाइन : कोने-कोने में तैनात रहेगी पुलिस, शराब पीकर गाड़ी चलाने और ध्वनि प्रदूषण करने वालों की खैर नहीं, जानिए पूरी डिटेल…

लद्दाख में तैनात CG का जवान शहीद : इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल, कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर

टोल कर्मी पर नेताजी ने चढ़ा दी कार, पुलिस ने कार सवारों का पीछाकर फिल्मी स्टाइल में पकड़ा, देखिए वीडियो…

भारत में बने कफ सिरफ से 18 बच्चों की मौत का दावा, उज्बेकिस्तान के आरोप पर केंद्र सरकार ने शुरू की जांच

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- पाकिस्तान को भारत से जोड़ दो, हम अभिनंदन करने तैयार