Rajasthan News: जयपुर कोर्ट की एक महिला जज को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला जज की एडिटेड फोटो जज के घर उनके परिजनों को भी भेजी है।
बता दें कि सात फरवरी को जज अपने कोर्ट में काम कर रही थीं। उस दौरान उनके स्टेनो ने करीब 12:30 बजे जज साहिबा को एक पार्सल दिया। उसने बताया कि पार्सल उनके बच्चों के स्कूल से आया है।
इस मामले में स्टेनो का कहना है कि एक व्यक्ति आया और कहा कि स्कूल से पैकेट भेजा है। इतना कहकर व्यक्ति चला गया। जज ने जब पार्सल खोला तो उसमें से एक मिठाई का डिब्बा था। साथ ही शादी के शगुन वाला एक रुपये के सिक्के का लिफाफा मिला। इसी में एक पीले रंग के लिफाफे में कुछ डॉक्यूमेंट और तीन तस्वीरें निकली जिसे एडिट कर अश्लील बनाया गया था।
एक लेटर था, जिसमें आपत्तीजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसमें लिखा था कि 20 लाख तैयार रखना। स्थान और समय की जानकारी दे दी जाएगी। जब मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया तो एक 25 साल के आस-पास का लड़का मिला जिसके हाथ में पार्सल नजर आया। हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी इसलिए रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई।
7 फरवरी के बाद 27 फरवरी को जज के सरकारी आवास में रात नौ बजे एक और लिफाफा मिला, जिसमें फोटो और लेटर था। साथ ही 20 लाख की मांग भी की गई थी। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 2 हफ्ते के अंदर स्पष्ट टाइमलाइन देने के दिए निर्देश
- Saurabh Sharma Case: भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम, पूर्व RTO कांस्टेबल से कर रही पूछताछ, खुल सकता है बड़ा राज
- छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं
- पुलिसकर्मी की बाइक चोरी: 150 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार, 5 वारदात का हुआ खुलासा
- तमिलनाडु उपचुनाव: इरोड ईस्ट सीट पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 42.41% मतदान, BJP और AIADMK ने नहीं उतारे प्रत्याशी, 46 उम्मीदवारों के बीच टक्कर