Rajasthan News: जयपुर कोर्ट की एक महिला जज को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला जज की एडिटेड फोटो जज के घर उनके परिजनों को भी भेजी है।
बता दें कि सात फरवरी को जज अपने कोर्ट में काम कर रही थीं। उस दौरान उनके स्टेनो ने करीब 12:30 बजे जज साहिबा को एक पार्सल दिया। उसने बताया कि पार्सल उनके बच्चों के स्कूल से आया है।
इस मामले में स्टेनो का कहना है कि एक व्यक्ति आया और कहा कि स्कूल से पैकेट भेजा है। इतना कहकर व्यक्ति चला गया। जज ने जब पार्सल खोला तो उसमें से एक मिठाई का डिब्बा था। साथ ही शादी के शगुन वाला एक रुपये के सिक्के का लिफाफा मिला। इसी में एक पीले रंग के लिफाफे में कुछ डॉक्यूमेंट और तीन तस्वीरें निकली जिसे एडिट कर अश्लील बनाया गया था।
एक लेटर था, जिसमें आपत्तीजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसमें लिखा था कि 20 लाख तैयार रखना। स्थान और समय की जानकारी दे दी जाएगी। जब मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया तो एक 25 साल के आस-पास का लड़का मिला जिसके हाथ में पार्सल नजर आया। हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी इसलिए रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई।
7 फरवरी के बाद 27 फरवरी को जज के सरकारी आवास में रात नौ बजे एक और लिफाफा मिला, जिसमें फोटो और लेटर था। साथ ही 20 लाख की मांग भी की गई थी। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जमीन पर कुछ और हकीकत में कुछ और… मंत्री दिलीप ने विभागों से जाहिर किया असंतोष, अधिकारियों को कछुए की चाल में जान डालने के दिए निर्देश
- Tonk SDM Thappar Kand: RAS अफसरों का पेन डाउन, IAS एसोसिएशन ने किया समर्थन, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
- BREAKING : UP के ये 5 जिलाधिकारी कमिश्नर रैंक पर किए जाएंगे प्रमोट, 17 IAS अफसरों को मिलेगा सीनियर टाइम पे स्केल
- शराब-शबाब के बीच जुए के फड़ पर बरस रहे नोट, रात के अंधेरे में खुलेआम चल रहा जुआ-सट्टा, VIDEO वायरल
- भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जारी होगा 150 रुपये का स्मारक सिक्का, भारत सरकार ने की घोषणा