रायपुर। ज्यादातर लड़कियां चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में अलग-अलग तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं. शरीर के बाकी हिस्सों पर उनका ध्यान कम ही जाता है. गर्दन उन्हीं हिस्सों में से एक है, जिसकी खूबसूरती को कई लड़कियां नजरअंदाज कर देती हैं. नियमित सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी जम जाती है, जिससे गर्दन पर कालापन नजर आने लगता है.
पसीने के कारण या फिर मैल जमने के कारण गर्दन काली पड़ जाती है, जिससे उसका स्किन कलर शरीर के अन्य हिस्सों से अलग हो जाता है. कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनके इस्तेमाल से आपकी काली गर्दन साफ हो जाएगी.
कच्चा दूध
गर्दन पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए कच्चे दूध का उपयोग किया जा सकता है.एक कप कच्चा दूध लेकर उसमें रुई डुबोएं और गर्दन के प्रभावित हिस्से पर लगाएं.करीब महीने भर इसे यूज करने से आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
बेकिंग सोडा का इस तरह करें उपयोग
बेकिंग सोडा गर्दन के कालेपन को दूर करने में सहायक है. आप इसे सादे पानी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें.गर्दन पर इस पेस्ट को लगाकर करीब 15 मिनट तक रहने दें.बेकिंग सोडा पैची स्किन से छुटकारा दिलाने में मददगार है.ये स्किन में होने वाली हाइपर पिग्मेंटेशन की दिक्कत को दूर करने में भी सहायक है
टमाटर का ऐसे करें यूज
टमाटर को नेचुरल ब्लीच माना जाता है, जो काली स्किन को चमकाने में मददगार है. टमाटर के एक भाग को काटकर उसके रस को गर्दन पर रगड़ें. टमाटर काली हो चुकी स्किन को साफ करने में मदद करता है. रस को गर्दन पर 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें
बेसन का ऐसे करें उपयोग
बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दही को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लेंबे. बेहतर परिणाम के लिए इस विधि को सप्ताह में 2-3 बार जरूर दोहराएं.
गर्दन काली होने के कारण क्या है…
- गर्दन पर मौजूद कालेपन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो बेहद जरूरी है कि अपने वजन को कम करें.
- जेनेटिक समस्या
- मोटापा
- इंसुलिन प्रतिरोध
- PCOD की समस्या
- डायबिटीज बीमारी
- हाइपोथायरायडिज्म प्रॉब्लम
- परफ्यूम या फिर हेयर डाई से एलर्जी होना
- गर्दन पर मौजूद कालेपन को ठीक करना चाहती हैं तो लैक्टिक एसिड युक्त क्रीम या फिर लोशन का इस्तेमाल करें.