Blackview ने धमाकेदार फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Blackview A200 Pro है. फोन हेलियो G99 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इसमें 108MP का कैमरा मिलता है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. यह फोन एंड्रॉइड 13-आधारित DokeOS 4.0 सिस्टम पर चलता है. आइए Blackview A200 Pro की कीमत और फीचर्स जानते हैं.

Blackview A200 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Notebookcheck के अनुसार, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Blackview A200 Pro में 6.67 इंच की कर्व्ड AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,050mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टफोन दो 4जी एलटीई सिम के साथ स्टैंडबाय पर 24 दिनों तक चल सकता है. बैटरी फोन को 7.5 घंटे गेमिंग/ 20 घंटे म्यूजिक प्लेबैक/ 25 घंटे कॉल टाइम तक सपोर्ट कर सकती है.

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो ब्लैकव्यू के इस स्मार्टफोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. यह फोन ArcSoft 6.0 इमेज प्रोसेसिंग का सपोर्ट करता है. सेफ्टी के लिए इसमें एक अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

जानिए फोन की कीमत

Blackview A200 Pro के पहले हजार ऑर्डर के लिए इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) है. प्री-ऑर्डर के बाद फोन की कीमत फिर $219.99 (18,319 रुपये) हो जाएगी.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें