Blade Found in food of Air India Flight: Air India की इंटरनेशनल फ्लाइट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। फ्लाइट के एक यात्री के खाने में बड़ा ब्लेड मिला। पीड़ित पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर खाने की तस्वीर शेयर की। इसके बाद एयर इंडिया ने मामले में माफी मांगी है। कंपनी का कहना है कि यह ब्लेड कैटरिंग पार्टनर के प्लांट से गलती से पैक हुआ है।

Unnatural SEX: वो उसे बिस्तर पर ले जाता नहीं मानती तो बेल्ट से पीटता, मुक्के मारता और फिर….? पढ़िए लिव-इन पार्टनर की टॉर्चर करने वाली ये हैरतअंगेज कहानी

नकारी के मुताबिक, मैथर्स पॉल नाम के एक पैजेंसजर ने एयर इंडिया की बेंगलुरु से सैन फ्रैंसिस्को जाने वाली फ्लाइट में टिकट बुक किया था। पैजेंसजर ने एयर इंडिया की इस फ्लाइट में भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट का ऑर्डर किया था। पैसेंजर खाना खा रहा था कि अचानक मुंह में एक ठोस चीज जाने का पता चला, जब उन्होंने निकाल कर देखा तो वह ब्लेड थी। उन्होंने फौरन उसे थूक दिया।

Darshan Thoogudeepa: एक्टर दर्शन थुगुदीपा ने अपने ‘जबरा फैन’ को दी थी रूंह कंपा देने वाली मौत, इलेक्ट्रिक शॉक दिया, जीभ काटी, पूरे शरीर की अनगिनत हड्डियां तोड़ी… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

इसके बाद पीड़ित ने इसके बाद इस खाने की तस्वीर एक्स पर शेयर की और लिखा-एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है। इसके भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में एक ब्लेड का टुकड़ा था। खाने के साथ ये मुंह में गया तो इसका पता चला. शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ।

Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे के ऊपर डिब्बा और हवा में लटकी बोगियां, कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की देखें भयावह तस्वीरें

उन्होंने आगे लिखा कि इस घटना ने एक ब्रैंड के रूप में एयर इंडिया की छवि काफी खराब की है। हालांकि वह सुरक्षित हैं, लेकिन अगर यह भोजन किसी बच्चे के पास जाता तो उसके साथ मेडिकल इमरजेंसी हो सकती थी। एयर इंडिया ने पॉल की शिकायत का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने इस घटना के लिए माफ़ी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले की तुरंत समीक्षा करके उसका समाधान सुनिश्चित करेगी।

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर बड़ी खबर, क्या योजना में बदलाव करने जा रही मोदी सरकार? Lalluram.com पर जानें इसकी सच्चाई

एयर इंडिया ने दिया जांच का भरोसा

एयर इंडिया ने जवाब देते हुए कहा कि-प्रिय पॉल, हमें इस बारे में जानकर खेद है. यह उस स्तर की सेवा नहीं है, जिसे हम अपने यात्रियों को प्रदान करना चाहते हैं। कृपया हमें अपनी बुकिंग जानकारी और सीट नंबर के साथ डीएम करें। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले की तुरंत समीक्षा करके उसका समाधान किया जाए।

जज साहब! पत्नी देर से उठती, खाना नहीं बनाती…मुझे तलाक चाहिए, फिर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H