रायपुर। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी रहे चुके देवेंद्र गुप्ता ने हमले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि बीती रात लगभग 2 बजे घर पर पत्थरबाजी हुई. जिसकी शिकायत मैंने डीडी नगर थाने में दर्ज करा दी है. ईश्वर की कृपा से मेरा परिवार सुरक्षित है. यह जानकारी गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है.
इस मामले में डीडी नगर टीआई योगिता खापर्डे ने बताया कि पत्थरबाजी की शिकायत आई है. जिस पर जांच की जा रही है.