लखनऊ। शाहजहांपुर जेल में अलग ही मामला सामने आया है। एक संस्था की मदद से बन्दियां को कंबल बांटे गए। संस्था के बैनर में जेल में बन्द आसाराम बापू की फ़ोटो ने समारोह में आसाराम बापू का बैनर लगाकर कंबल बांटने के मामले में जेल अधीक्षक राकेश कुमार, जेलर राजेश राय और चार जेलकर्मी दोषी पाए गए हैं। इस प्रकरण की जांच बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक व रेंज के प्रभारी डीआईजी आरएन पांडेय ने की है.
आरएन पांडेय ने जांच रिपार्ट जेल मुख्यालय को भेज दी है। डीजी आनन्द कुमार बताते हैं कि अभी उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली, लेकिन उनका कहना है कि प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
मामला 21 दिसम्बर को शाहजहांपुर जेल में कंबल वितरण करने का है. इस कार्यक्रम का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजी आनन्द कुमार ने प्रकरण की जांच रेंज डीआईजी आरएन पांडेय को सौंपी थी. जिसमें अधीक्षक व जेलर के अलावा चार जेलकर्मी दोषी पाए गए हैं। इनमें एक जेल कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और अन्य तीन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जबकि अधीक्षक व जेलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट डीजी को भेजी है.