शिवा यादव, दोरनापाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर दौरे के ठीक पहले नक्सलियों का लगातार उत्पात जारी है .नक्सलियों ने बीती रात बोरगुडा के उजाड़ CRPF कैंप में बैक टू बैक तीन धमाके कर दहशत फैलाने की कोशिश की.नक्सलियों ने ब्लास्ट कर 2 बैरक को ध्वस्त कर दिया.

जिस स्थान पर नक्सलियों ने यह धमाके किए, वह सुकमा जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर कोंटा NH30 पर स्थित है.इस कैंप का निर्माण  NH 30 के निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए किया गया था. अभी 3 महीने पहले ही CRPF ने इस कैंप को खाली किया था .यहां पर CRPF के सेकंड बटालियन की कंपनी तैनात की गई थी.