रेणु अग्रवाल, धार। जिले के चाणक्यपुरी स्थित बालाजी साबुन (Balaji Soap) फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast in Balaji soap factory) हुआ है। आस-पास रहवासियों के मुताबिक साबुन फैक्ट्री में अवैध तरीके से गैस टंकी रिफिलिंग की जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। हालांकि घटना में किसी जानहानि नहीं हुई। ब्लास्ट की सूचना पर सीएसपी देवेंद्र धुर्वे, नोगांव टीआई आनन्द तिवारी और तहसीलदार विनोद राठौर सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं खाद्य विभाग ( food department) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। टीम ने कार्रवाई करते हुए 40 गैस टंकी जब्त किया है। 

 इसे भी पढ़ेः MP के स्वास्थ्य मंत्री को ढूंढिए और जीतिए इनामः कांग्रेस ने प्रभुराम चौधरी पर इनाम घोषित किया, जानिए खोजने वालों को पुरस्कार में क्या मिलेगा

खाद्य विभाग कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लक्ष्य पैट्रिकने बताया किचाणक्यपुरी स्थित बालाजी साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। सूचना पर फैक्ट्री जाकर जांच की गई तो अवैध रूप से रखे हुए 40 गैस सिलेंडर मिली। आगजनी की घटना में नायलॉन की रस्सी जली हुई मिली। गैस रिफिलिंग की मशीन भी मिली है। इसके आगे की कार्रवाई अपर कलेक्टर करेंगे।

इसे भी पढ़ेः ‘अन्नदाता’ की खेत में हत्याः फसलों की सिंचाई कर रहे किसान के सीने में मारी गोली, घर से डेढ़ किमी दूर वारदात को दिया अंजाम

तहसीलदार विनोद राठौर ने बताया कि चाणक्यपुरी में बालाजी सोप लघु उद्योग है जो साबुन और सर्फ बार बनाने का काम करता है। यहां पर यह इन लोगों द्वारा सिलेंडर की रिफिलिंग करने की सूचना मिली थी। खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सिलेंडरों को जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: रायसेन में दो कारों की भिड़ंत में 8 लोग गंभीर रूप से घायल, इधर मंदसौर में यात्रियों से भरी बस पलटी

साबुन फैक्ट्री में गैस सिलेंडर का मिलना जांच का विषयः खाद्य विभाग

कार्रवाई करते हुए कुल 40 गैस की टंकी जब्त की गई है। जिसमें से  38 गैस सिलेंडर कमर्शियल और दो घरेलू गैस सिलेंडर है। एक गैस रिफिलिंग मशीन मिली है जिसमें पाइप और रेगुलेटर लगा हुआ है। इतनी बड़ी मात्रा में सिलेंडर कहां से आए हैं यह जांच का विषय है। कोई भी डायरी या कंजूमर होने का दस्तावेज नहीं मिला है। साबुन फैक्ट्री में इतनी भारी मात्रा में गैस सिलेंडर का मिलना यह जांच का विषय है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus