नयी दिल्ली। दिल्ली में उत्तम नगर इलाके के ओम विहार में एक रसायन कारखाने में हुए ब्लास्ट में रविवार को 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर विस्फोट के संबंध में कॉल आई और तत्काल ही दो दमकल घटनास्थल पर पहुंच गए. अग्निशमन दल के अधिकारियों ने बताया कि फोम को चिपकाने के लिए इस्तेमाल होने वाला रसायन एक ड्रम में रखा था और इसी ड्रम में धमाका हो गया. इस घटना में दो युवा 90 फीसदी तक जल गए.

ACCIDENT: दिल्ली में ट्रक से भिड़ी कार, 2 युवकों की मौत, 3 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी

 

घायलों का इलाज जारी

घायलों की पहचान 21 वर्षीय साहिल और 22 वर्षीय तालीम के रूप में हुई है. उन्हें तत्काल पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज अभी जारी है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभी विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस घायलों के पिता का बयान दर्ज कर रही है.