विक्रम मिश्रा, लखनऊ. गुंडबा के बेहटा गांव में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचक रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन हम आपको ये बता दें कि यह तो महज बानगी भर है. इससे पहले भी यहां कई बार अवैध रूप से धड़ल्ले से चल रही पटाखा कारखानों में विस्फोट हुआ और कईयों लोगों की जानें गईं. खास बात यह है कि दीपावली का पर्व करीब आते पटाखों का अवैध कारोबार राजधानी लखनऊ और उसके आसपास क्षेत्रों में धड़ल्ले से शुरू हो जाता है.

गुडंबा क्षेत्र स्थित बेहटा कस्बे में जिस गोदाम में विस्फोट हुआ, वहां मानक से अधिक पटाखे और बारूद रखें जाने की बात सामने आ रही है. यह रविवार को गुडंबा क्षेत्र में हुई घटना का मामला इससे पहले हुई कई घटनाएं होने के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन की ढिलाई से अवैध पटाखों का कारोबार बदस्तूर जारी है और हर साल कई बेगुनाह जान गंवा देते हैं ‌बारूद के ढेर पर बैठे इन इलाकों में इसका फलता-फूलता कारोबार प्रशासनिक लापरवाही का भी मुख्य कारण है.

इसे भी पढ़ें : धमाका, चीखों की गूंज और बिछ गई लाशेंः पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 7 लोगों के मौत की जानकारी, कई घायल, मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाश जारी

गुडंबा क्षेत्र स्थित बेहटा कस्बे में में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और इस दौरान दंपति की हुई मौत ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की पोल खोल दी. सूत्र बताते हैं कि राजधानी लखनऊ के आसपास, काकोरी, इटौंजा, अमानीगंज महोना, बीकेटी, मड़ियांव, चिनहट, गोसाईगंज, माल, मोहनलालगंज, पारा सहित कई इलाकों में धड़ल्ले से अवैध तरीके पटाखा कारखाने चल रहे हैं. स्थानीय पुलिस और संबंधित विभाग की नींदे उस समय टूटती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है. इसकी बानगी गुडंबा क्षेत्र स्थित बेहटा कस्बे में हुई घटना है.

पहले हुए हादसों की जानकारी

1998- मोहनलालगंज के सिसेडी कस्बे में विस्फोट, तीन की मौत.

2004 में मोहनलालगंज के मऊ गांव में विस्फोट में तीन लोग घायल हुए थे.

27 अक्टूबर 2004- गोसाईगंज में एक की मौत.

7 अक्टूबर 2004- कल्ली पश्चिम में विस्फोट, तीन की मौत.

28 सितंबर 2006 को चिनहट कस्बे में हुए विस्फोट चर्चित आतिशबाज टिन्ना और उनके पोती की मौत हुई थी.

12 अगस्त 2007- काकोरी के मौदा गांव में पटाखे में आग लगने से एक बच्चे की मौत.

मई 2008- जैती खेड़ा तिराहे पर विस्फोट, एक की मौत.

इसे भी पढ़ें : खेत में हैवानियत और खूनी खेल! अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, गले में कसा था सलवार का नाड़ा, आखिर उस रात क्या हुआ उसके साथ?

9 अक्टूबर 2008- बंथरा में दशहरा मेले आतिशबाजी में विस्फोट, अयोध्या प्रसाद नाम के शख्स की मौत.

17 अक्टूबर 2009- चिनहट क्षेत्र के मल्हौर रेलवे स्टेशन के फाटक पर पटाखे की बोरी में विस्फोट, दंपति की मौत.

18 जून 2012- पारा क्षेत्र घर के भीतर विस्फोट, दो की मौत.

12 सितंबर 2012- मोहनलालगंज के कनकहा गांव में विस्फोट, दो महिलाओं की मौत.

28 सितंबर 2012- पारा क्षेत्र के बादल खेड़ा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत.

20 सितंबर 2017- मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित सिसेडी निवासी आतिशबाज खलील के मकान में विस्फोट, खलील सहित आधा दर्जन लोगों की मौत.

31 अगस्त 2025- गुडंबा क्षेत्र स्थित बेहटा कस्बे में आतिशबाज आलम के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आलम और उनकी पत्नी मुन्नी की मौत, कई घायल.