Blast in forest officer’s house: फॉरेस्ट ऑफिसर के मकान में ब्लास्ट: सूरत. अठवालाइंस क्षेत्र में वलसाड के फॉरेस्ट ऑफिसर के घर में जबरदस्त धमाका हुआ. धमाके के कारण दीवारें धराशायी हो गई तो छत भी टूट गई. हादसे में फॉरेस्ट ऑफिसर की पत्नी और पुत्र घायल हो गए. ऐसा अनुमान है कि गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण ये ब्लास्ट हुआ. हालांकि सही वजह जानने के लिए एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

 दमकल विभाग के मुताबिक, अठवालाइंस क्षेत्र में वलसाड के फॉरेस्ट ऑफिसर मनीश्वर राजा परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार सुबह उनके मकान में जबरदस्त धमाका हुआ. जिससे मकान की दीवारें और छत का हिस्सा भी टूट गया. घर के सामान के परखच्चे उड़ गए. धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए भय का माहौल हो गया.

हादसे में ऑफिसर की पत्नी कौशल्या और तीन वर्ष का पुत्र सर्वेश गंभीर घायल हो गए. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दमकल विभाग को गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां नजारा देखकर चौंक उठे.