प्रेम नारायण मौर्य, रायगढ़। जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में डस्ट सेटलिंग चेम्बर की सफाई करते झुलसे पांच अधिकारियों की स्थिति को देखते हुए रायपुर शिफ्ट किया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना की जांच में जुटा औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग संयंत्र प्रबंधन को इस हादसे पर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी के अनुसार, जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में रविवार को डीआरआई में चेम्बर ब्लास्ट होने से एजीएम, डिप्टी मैनेजर समेत पांच सीनियर इंजिनियर रैंक के अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे की खबर मिलते ही घायलों को त्वरित उपचार के लिए फोर्टिस जिंदल अस्पताल ले जाया गया.

कटकवार की हालत गंभीर

गंभीर हालत को देखते हुए सीनियर इंजीनियर शंकर कटकवार को रायपुर रेफर किया गया था. अस्पताल सूत्रों की माने तो उनकी हालत चिंताजनक है. सीनियर इंजीनियर को रायपुर रेफर करने के कुछ घंटों बाद ही दो अन्य घायलों को भी रायपुर रेफर किया गया था. वहीं सोमवार को दो अन्य घायलों को भी रायपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE: कवर्धा में 5 बैगा आदिवासियों की मौत से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

नोटिस जारी करने की तैयारी

इधर हादसे के बाद घटना स्थल की जांच के लिए पहुंचे औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव ने  डीएससी चेम्बर और डीआरआई सेक्शन को फिलहाल सील कर दिया. इसके साथ ही प्रबन्धन को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है.

Read more : UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’