रायपुर/ सुकमा। छत्तीसगढ़ की राजधानी में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है. तात्यापारा इलाके में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ने के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फायर ब्रिगेड और आजाद चौक पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.
इधर सुकमा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में सक्रिय दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के सामने नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. ये दोनों पिछले कई सालों से सक्रिय थे.
जगरगुंडा थाना क्षेत्र और फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पुनर्वास नीति के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा. नक्सल मोर्चे पर पुना नर्कोम अभियान का असर पड़ने लगा है.
देखिए VIDEO-