अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में एक साल पुराने रहस्यमयी हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। लंबे समय तक सुराग विहीन रहे इस मामले में आरोपियों ने बड़ी चालाकी से हत्या को सामान्य मौत का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच के जरिए आखिरकार मामले की सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया।

क्या था मामला?
इस हत्याकांड का मामला 3 अगस्त 2024 को तब सामने आया, जब मुण्डोलाव निवासी पांचुलाल रैगर ने अदालत के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटे सुरेश कुमार की हत्या उसकी बहू पिंकी देवी ने अपने प्रेमी हरिप्रसाद के साथ मिलकर की है। मामला दर्ज होने के बाद किशनगढ़ थाना पुलिस ने जांच शुरू की।
ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश
अजमेर एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पिंकी देवी और हरिप्रसाद के बीच अवैध संबंध थे। दोनों ने सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। पहले सुरेश को शराब पिलाई गई और फिर उसमें कीटनाशक मिलाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों ने इसे सामान्य मौत का रूप देने की कोशिश की, ताकि किसी को शक न हो।
इस केस में कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं था, लेकिन पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल्स और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। गहराई से पूछताछ करने पर पिंकी और हरिप्रसाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें