शरद पाठक, छिंदवाड़ा। पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। सिरफिरे युवक ने पत्थर से हमला कर बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया था। महिला के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 20 नवंबर को देहात थाना क्षेत्र में एक होटल के सामने परतला में घायल अवस्था में एक बुजुर्ग महिला मिली थी जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्दयता पूर्वक पत्थर से मार कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस की जांच में सीसी टीवी फुटेज भी में एक युवक उस महिला को निर्दयता पूर्वक पत्थर से मारते नजर आ रहा था।
पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि रोहित पिता रमेश परतेती निवासी गांगीवाडा अक्सर साधारण से वाद विवाद पर भी लोगों को पत्थर से मारता है। पुलिस पूछताछ में रोहित ने बताया की जो भी मुझे गाली गलौज करता है मैं उसे मारता हूं। उस रात छिंदवाड़ा की तरफ से आते समय रात को एक बूढी महिला मुझे गाली दे रही थी तो मैंने उसे भी पत्थर से मारा था। पुलिस द्वारा घटनास्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा परासिया रोड में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर भी घटना की पुष्टि हुई थी। युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक