कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 29 दिसंबर को मिले महिला के शव की AI की मदद से पहचान के साथ पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ में शुरू कर दी हैं। दरअसल गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के ग्वालियर भिंड रोड स्थित कटारे फॉर्म के जंगल की झाड़ियां में 29 दिसंबर शाम को एक महिला का शव नग्न अवस्था में पुलिस को मिला था। महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान होने के कारण महिला की शिनाख़्त नहीं हो पा रही थी, लेकिन पुलिस ने AI की मदद से महिला का फोटो बनाकर उसकी पहचान करने के लिए प्रयास किया। 

READ MORE: AIIMS डॉ. रश्मि वर्मा की मौत: 23 दिन बाद हारी जिंदगी की जंग, ड्यूटी के बाद घर जाकर लिया था एनेस्थीसिया का हाई डोज

इसके साथ ही मौके से मिले अंडे के आमलेट के टुकड़ा मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास अंडे के ठेलों पर जानकारी की एक ठेले वाले ने बताया की महिला 2 युवक के साथ आई थी, जिसके बाद महिला की पहचान संगीता पाल निवासी टीकमगढ़ के रूप में की।  महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे संदिग्ध युवक की फोटो ठेले वाले को दिखाई और पुष्टि हुई की सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे संदिग्ध युवक ने ही दुष्कर्म के बाद हत्या की है। पुलिस ने संदिग्ध युवक की तलाश शुरू की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। 

READ MORE: ड्रग्स तस्कर यासीन मछली अस्पताल से सेंट्रल जेल शिफ्ट: मीडिया में मामला आने के बाद हमीदिया ने दिया डिस्चार्ज, कोर्ट को गुमराह कर 2 हफ्ते से था भर्ती

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम सचिन सेन है और वह महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला के अन्य पुरुषों से भी संबंध होने के शक में पहले उसे बहला फुसला कर कटारे फॉर्म के जंगल की झाड़ियां में ले गया। दोनों ने बैठकर शराब पी और जब महिला संगीता पाल को नशा ज्यादा हो गया तो उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक सचिन सेन को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H