प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र में एक सुनसान मकान में नाबालिग बच्ची की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। हत्या का खुलासा करते हुए एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवाई ने बताया कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतिका का रिश्तेदार और पड़ोसी ही निकला। नाबालिग के परिवार से पुरानी दुश्मनी को लेकर आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध करने पर सब्बल से उसकी हत्या कर फरार हो गया था।


आरोपी का मृतिका के परिजनों से जमीन को लेकर दुश्मनी था। इसके चलते मृतिका के परिवारों को आरोपी समाज के सामने बेइज्जती करना चाहता था। यही कारण से आरोपी राजीव घृतलहरे ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जब बच्ची विरोध की तो राजीव ने लोहे की सब्बल से बेरहमी से मारकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सघन जांच के बाद आरोपी राजीव घृतलहरे को बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजीव घृतलहरे का मृतिका के परिवार से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते वह सुनसान मकान में दाखिल हुआ। वहां मौजूद नाबालिग बच्ची से उसने पहले घर में अन्य लोगों की जानकारी ली, फिर मारपीट की और दुष्कर्म का प्रयास किया। जब बच्ची ने विरोध किया तो उसने उसे सब्बल से बुरी तरह पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने बीती रात बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ हत्या व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गांव में दहशत के बीच थोड़ी राहत जरूर महसूस की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें