वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। सिरगिटटी थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व मिली अधजली लाश के रहस्य का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय सुराग और पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान करते हुए हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, बीते 7 नवंबर को तिफरा क्षेत्र के होटल ग्रैण्ड लोटस के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव बरामद हुआ था। पहचान न हो पाने पर पुलिस ने इश्तहार जारी किए और राज्यभर में दर्ज गुम इंसान रिपोर्टों से शव का मिलान कराया। तकनीकी जांच के दौरान मौके के आसपास मिले संभावित मोबाइल नंबरों के टावर डंप का विश्लेषण किया गया, जिसके आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क साधा गया।

यूपी का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान गोपाल पिता मुन्ना कोल (उम्र 26 वर्ष), निवासी सेमिया नेवारी, थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई। पहचान के बाद पुलिस ने घटना की दिशा और कारण पता लगाने के लिए कई टीमों को लगाया। CCTV फुटेज, मुखबिरों की सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो संदिग्धों अरुण दास मानिकपुरी (30) और धनेश लोधी उर्फ राजू (34) को हिरासत में लिया।

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, फिर कर दी हत्या

पूछताछ में पता चला कि घटना की रात मृतक गोपाल सब्जी मंडी रोड तिफरा के पास शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों आरोपी भी वहां पहुंचे और शराब पीने के दौरान उनके बीच विवाद हो गया। गुस्से में दोनों ने मिलकर गोपाल के साथ मारपीट की और पत्थर से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। बाद में पहचान छिपाने के लिए शव और कपड़ों को जला दिया। सिरगिटटी पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।