अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दोस्ती और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने अंधे कत्ल का 80 घंटों में खुलासा किया। 2 जनवरी की सुबह झाड़ियों में मिला फोटोग्राफर अंकित नरवरिया का शव किसी ओर ने नहीं बल्कि दोस्त ही हत्या कर फेंका था। लव ट्राएंगल के चलते आशीष सोनी ने अपने ही दोस्त अंकित नरवरिया की हत्या की थी।
क्रिकेट मैच देखकर घर वापस लौट रहे थे युवक, हुआ कुछ ऐसा कि एक की हो गई मौत, एक की हालत गंभीर
पुलिस ने 80 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। मामले में आरोपी आशीष सोनी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपनी प्रेमिका और दोस्त के बीच प्रेम संबंधों के शक में इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, नए साल के जश्न के दौरान 1 जनवरी की रात आशीष सोनी ने अंकित को पार्टी के बहाने बुलाया। इसके बाद दोनों में बातचीत हुई। इस दौरान उसने प्रेमिका के साथ अंकित के रिश्ते पर सवाल उठाए। इस बीच दोनों में बहस हुई, जिसके बाद आशीष ने मौके का फायदा उठाकर अंकित पर हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया और सबूत मिटाने के लिए मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल ठिकाने लगाने की कोशिश की।
वहीं मृतक अंकित के परिवार जन ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाया। परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने सीबीआई या सीआईडी जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि, एक व्यक्ति अंकित की हत्या नहीं कर सकता। परिजनों ने एक से अधिक लोगों का हत्या में शामिल होने का संदेह जताया है। वहीं हत्या में एक से ज्यादा हथियार भी संदेह पैदा कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक