मनोज यादव, कोरबा. पाली के दमिया नर्सरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया. अवैध प्रेम संबंध की वजह हुई युवक की हत्या में उसके जिगरी दोस्त के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया है.
पाली थाना अंतर्गत सराईपाली दमिया नर्सरी में रतनपुर कर्रा निवासी 35 वर्षीय रंगलाल श्याम की रक्त रंजित लाश मिली थी. हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी. इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिए जब पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने आरोपी शिव शंकर के रंगनाथ की पत्नी से अवैध संबंध की जानकारी देते हुए उसके आरोपी होने की आशंका जताई. इसके बाद जब पुलिस ने रवि शंकर से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया.
मृतक की पत्नी के साथ आरोपी का अवैध संबंध
दरअसल, पूरा मामला अवैध प्रेम संबंध से जुड़ा था. मृतक रंगनाथ श्याम की पत्नी का उसके ही जिगरी दोस्त शिव शंकर के साथ संबंध था. इसकी जानकारी होने पर रंगनाथ अपनी पत्नी रामेश्वर के साथ मारपीट करने लगा. यह बात जब शिव शंकर को पता चला तो उसने रंगनाथ को रास्ते से हटाने की ठान ली. इसके लिए उसने विन्नी उर्फ विनीता मानिकपुरी को सुपारी दी, जिससे उसके पहले अवैध संबंध थे.
प्रेमजाल में फंसाकर मौत के द्वार तक ले आई
विन्नी ने पहले रंगनाथ को फोन के जरिए अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया. इसके बाद रंगनाथ की हत्या के लिए उसने रवि कांत और सुनील को अपने साथ लिया. इसके बाद प्लान के तहत विन्नी रंगनाथ को लेकर पाली नर्सरी पहुंची, जहां पहले से मौजूद रविकांत, सुनील और शिव शंकर ने रंगनाथ को मौत के घाट उतार दिया.
एक लाख 90 हजार में दी हत्या की सुपारी
रविकांत यादव ने विन्नी को रंगनाथ की हत्या के लिए एक लाख 90 हजार में सुपारी दी थी. इसमें से विन्नी ने 20000 रुपए बतौर कमीशन अपने पास रका और एक लाख सत्तर हजार रुपए सुनील और रविकांत को दे दिया. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया इसके बाद उन्हें जेल दाखिल किया गया.