न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। प्यार वो चीज है जो सभी तरह के बंधनों को तोड़ देता है। न इसमें जाति बंधन की दीवारें होती हैं और न ही शारीरिक विक्लांगता इसके आड़े आती है। ऐसा ही एक अनोखा मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में देखने को मिला है। जहां पर शादी के बंधन में बंधने वाले दूल्हा और दुल्हन दृष्टिबाधित ( नेत्रहीन ) थे। इस शादी की खास बात यह है कि कन्यादान करने वाला भी नेत्रहीन और बारात में शिरकत करने वाले बाराती भी नेत्रहीन थे। जिले की यह अनोखी शादी अब चर्चा का विषय बनी हुई है।  

अजब-गजबः महिला ने मां बनने कोर्ट में लगाई गुहार, डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट में बताया अनफिट

अनूपपुर जिले के रहने वाले प्रतीक गुप्ता और दिल्ली की युवती काजल दोनों नेत्रहीन हैं। इनकी मुलाकात दिल्ली में ही एक पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों मिले और दोनों के बीच प्रेम हो गया। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। लड़का स्टेट बैंक में सरकारी कर्मचारी है। वहीं लड़की अब हाउस वाइफ बनकर जीवन बिताएगी। 

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले BJP नेता को पार्टी ने किया निष्कासित, कॉलेज छोड़ने के दौरान वाहन में की थी गंदी हरकत

शादी के बाद वर वधू ने परिवार के बड़े लोगों का आशीर्वाद लिया। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के अलावा उनके दोस्त और पड़ोसी भी शामिल हुए। उनके दोस्तों का कहना है कि इन दोनों के बीच में प्रेम था जिसके बाद दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया। सबसे बड़ी बात यह थी कि दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus