हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हैवानियत का मामला सामने आया है। दो नाबालिगों ने अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म किया। इलाज के दौरान महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

बड़ी खबरः सेंट्रल जीएसटी के रिश्वतखोर अधिकारी सोमेन गोस्वामी को विभाग ने दी अनिवार्य सेवानिवृति

खेत में ले जाकर बुझाई हवस की प्यास

दरअसल घटना जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बरुड थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला घर में सो रही थी, तभी 2 नाबालिग युवक घर में घुसे और महिला को उठाकर खेत में ले गए, जहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद महिला को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। कुछ समय बाद जब परिजन लौटे, तो महिला घर में नहीं मिली। तलाश के दौरान खेत में अचेत अवस्था में मिली। गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एक अन्य नाबालिग का भी नाम लिया

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने 1 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। गिरफ्तार नाबालिग के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने पूछताछ के दौरान एक अन्य नाबालिग का भी नाम लिया था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाई है। पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m