शिवम मिश्रा, रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित आवागमन की सुविधा के लिए सीमित ऊंचाई के सबवे (अंडरब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य को अति शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. चार चरणों में 10 से 16 नवंबर को अलग-अलग दिनों में ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के दौरान इसके सभी बाक्सों को कट एंड कवर विधि द्वारा स्थापित करने का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के फलस्वरूप विभिन्न दिवसों में 20 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां
13 एवं 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 एवं 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 नवंबर को गाड़ी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 नवंबर को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
10 एवं 13 नवंबर को गाड़ी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
10, 13 एवं 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
16 नवंबर को गाड़ी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
10, 13 एवं 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
16 नवंबर को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी.
17 नवंबर को गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी.
16 नवंबर को गाड़ी संख्या 58112 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां
10 एवं 13 नवंबर को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगुड़ा-रायपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी. 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगुड़ा-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी. 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी. 15 नवंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगुड़ा स्टेशन में समाप्त होगी तथा 17 नवंबर को झारसुगुड़ा से टाटानगर के लिए रवाना होगी. 16 नवंबर को 58113/58114 बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
15 नवंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी. 15 नवंबर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 4.30 घंटे देरी से रवाना होगी. 15 नवंबर को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 3.30 घंटे देरी से रवाना होगी. 15 नवंबर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल 3 घंटे देरी से रवाना होगी. 16 नवंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी.