टुकेश्वर लोधी, आरंग. विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 8 नवम्बर को आरंग के ग्राम चंदखुरी में अनन्तराम बर्छीहा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में होने जा रहा है. महोत्सव में 15 से 40 वर्ष एवं 40 से ऊपर आयु वर्ग वाले भाग ले सकते हैं. इसमें विभिन्न विधा, लोकगीत, लोक नृत्य, हारमोनियम वादन, बांसुरी वादन, तत्कालीन भाषण, पारंपरिक नृत्य, गेड़ी नृत्य, पंथी, सुवा,रावत नाचा, कर्मा नाचा,डंडा नृत्य,सरहुल नाचा, भौरा, फुगड़ी व वाद विवाद आदि शामिल हैं.

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा के निर्देश पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी एस चौहान के द्वारा प्रचार प्रसार व अधिक से अधिक भाग लेने हेतु समस्त प्राचार्य संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया गया है. साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक ने सचिवों को प्रेरित किया है. प्रतियोगिता निशुल्क है एवं रिकार्डिंग डांस मान्य नहीं है.

पंजीयन के लिये एबीईओ द्वय दिनेश शर्मा, आलोक चांडक व नोडल क्रीड़ा अधिकारी नीलमणि चंद्राकर, पीटीआई कमलेश यादव,राकेश प्रधान से सम्पर्क साधा जा सकेगा. चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कृत होकर आगे जिला स्तर पर भाग लेंगे. जिला स्तर पर इन विधाओं के अतिरिक्त एकांकी नाटक, भरतनाट्यम, कत्थक व शास्त्रीय गायन के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. खेल व युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम सुबह 10 बजे से है एवं मुख्य आतिथ्य नगरीय प्रशासन केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन डॉ शिव कुमार डहरिया व अध्यक्षता शारदा देवी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर के सानिध्य में सम्पन्न होगा.