हेमंत शर्मा, रायपुर। रायगढ़ में हुई लूट की घटना के बाद राजधानी पुलिस भी कानून-व्यवस्था को लेकर शहर में सक्रिय हो गई है, खुद एसएसपी अजय यादव अब मैदान में उतर गए हैं।
एसएसपी के सख्त तेवर के बाद एक्टिव हुई राजधानी पुलिस शहर के सभी थाना इलाकों के प्रमुख चौक चौराहों पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की जा रही है।
शहर में यातायात पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। एसएसपी अजय यादव स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे शहर के सभी थानों द्वारा की जा रही चेकिंग सहित कानून व्यवस्था का घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं।
एसएसपी अजय यादव ने कहा कि कई प्रकार की छोटी मोटी चोरी लूट की घटनाएं होती रहती है इसको देखते हुए समय-समय पर नाकाबंदी और पुलिस के रिस्पांस का रूटीन चेकिंग की कार्रवाई है। आज मैंने आठ थाना क्षेत्रों को सलेक्ट किया थे। एडिशनल एसपी सिटी को इसे कोऑर्डिनेट करने बोला था। इनको पॉइंट दिया गया है, इसके बाद यह चेक कर रहे हैं कि पुलिस टीम 15 मिनट पर पहुंच पा रही है कि नहीं। जैसे आज बाहर राज्य की गाड़ियों की चेकिंग करने के लिए बोला था तो उन गाड़िया को चेक किया गया। इस प्रकार से अलग-अलग दिन में अलग-अलग कार्रवाई कराएंगे। अगर किसी घटना की स्थिति में नाकाबंदी लगाना पड़े तो इसके लिए तैयार रहे। आने वाले दिनों में किराए के मकान में रहने वाले किरायेदारों की चेकिंग की जाएगी।