पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिला चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक में कर्मचारियों और दलालों के द्वारा जरूरतमंद लोगों से ब्लड के बदले रकम वसूलने का मामला सामने आया है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से कदम उठाते हुए तीन लोगों की सेवाएं समाप्त की हैं। वहीं ग्यारह लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दरअसल, इस गोरखधंधे की पोल तब खुली जब अपने बच्चे की जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे पिता ने कोतवाली थाना और सीएमएचओ से लिखित शिकायत की। जिसमें आरोप लगाते हुए कि पिता ने बताया कि, ब्लड के बदले उनसे 3 हजार 400 रुपए मांगा जा रहा है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ ने शिकायत को गंभीरता से लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बीजेपी विधायकों को 100 करोड़ को लेकर कांग्रेस की आपत्ति: सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप, जयवर्धन बोले- BJP के वरिष्ठ नेता की सलाह को CM गंभीरता से लें

शुरुआती जांच में पता चला है कि, ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारियों और बिचौलियों द्वारा रक्त उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से रक्तदाता लाने के लिए विवश किया जाता था।

भूलसिंह ने बताया कि, वो लाल रंग की पर्ची लेकर ब्लड बैंक की ओर जा रहा था तभी एक मोबाइल नंबर से उसके पास फोन आया। जिसमें उससे कहा गया कि, मैं आपको खून उपलब्ध करा देता हूं जिसके बदले 3400 रुपए देने होंगे। ऐसे में भूलसिंह ने पैसे देकर ब्लड प्राप्त किया। जब दूसरी बार ब्लड की जरूरत पड़ी तो उनसे फिर रकम मांगी गई, जिसके बाद उन्होंने शिकायत की है।

लाइब्रेरी में दीमक चट कर गई किताबें: नगर निगम के पुस्तकालय में बची हुई पुस्तकों का भी हाल खस्ता, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

पूरे मामले में मंडला जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल रही है। महत्वपूर्ण और जरूरी सेवाओं में दलालों ने कब्जा कर रखा है। सीएमएचओ ने बताया कि ब्लड बैंक को सूर्या चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमें इसके द्वारा रखें कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। जबकि ग्यारह लोगों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

हालांकि ब्लड बैंक में लोगों से रकम वसूलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मामले सामने आते रहे हैं। ब्लड बैंक के आसपास और अंदर लगे कैमरे पूरे तरह से बंद है। जिसका फायदा उठाया जाता रहा है। खुद सिविल सर्जन मान रहे हैं कि यंहा पर लगे कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें ठीक किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m