रायपुर. राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 7 दिन तक ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कुल 11 ब्लड कैंप होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है. आज तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.

तेरापंथ युवक परिषद का ब्लड बैंक कैंप को लेकर कहना है कि हमें सेंट्रल गवर्नमेंट ने पत्र प्रोवाइड किया है, जिसमें कहीं भी हम ब्लड कैंप कर सकते हैं. अब तक काफी लोगों ने ब्लड डोनेट किया है.

आज उरला ने संभव ग्रुप, जीवन विहार स्थित केंगेन वॉटर और टाटीबंध के पास तिरुपति कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में रक्त दान शिविर आयोजित किया. तीनों ही जगह पर बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया. इसके पहले मेडिकल परिसर, सदर बाजार और मारुति मंगल भवन में ब्लड डोनेट कैंप लगाया जा चुका है. दादाबाड़ी, हीरा ग्रुप में ब्लड कैंप और हाईटेक में भी रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. कुल 11 रक्त दान शिविर आयोजित होने हैं.