रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है, उन्हें बधाई देने राजधानी समेत सभी जगहों पर पोस्टर व विज्ञापन लगाए गए हैं. लेकिन इन सब से दूर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव विनोद तिवारी ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को सादगी से मनाया.

रायपुर के टाउन हॉल में विनोद तिवारी के नेतृत्व में मेकाहारा के मॉडल ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवाओं की टीम रक्त दान करने पहुंची है. 200 यूनिट ब्लड कलेक्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. दोपहर तक 40 से भी ज्यादा युवाओं ने रक्त दान कर लिया था.

 

ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी अविरल मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल मे रक्तदान शिविर नहीं लग रहे थे. यूनिट भी लगातार कम हो रहे थे. कांग्रेसी नेता के पहल पर लगाये गया यह शिविर जरूरतन्दों के लिए मददगार साबित होगा. शिविर के आयोजन में सावधानी व सोशल डिस्टेंस का पालन किया का रहा है.

विनोद तिवारी ने कहा कि हमारे मुखिया भूपेश बघेल कोरोना के संक्रमण काल मे जनहित से जुड़े मुद्दे पर सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना संकट से मुक्ति के लिए उनका जुझारूपन अद्वितीय है. ऐसे मुखिया के जन्मदिन पर उन्हें युवाओं द्वारा रक्त दान कर सच्ची शुभकामनाये देने की एक छोटी सी पहल की गई है.

विनोद तिवारी की अपील पर दूर-दूर से युवा रक्तदान करने पहुंचे हैं. कोरबा से अखिलेश त्रिपाठी, दुर्ग से दीक्षा पांडेय, महासमुंद से कौशल रोहिल्ला, पॉली से अमित भदौरिया, राजनांदगाँव से ललित साहू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं. इसके अलावा राजधानी के कमलेश मिश्रा, शमीर सिंह चौहान, अपराजित तिवारी, राजेश पॉल, राजेश टण्डन, आकाश नायर, राम चक्रधारी, अभिनव पाठक, शशांक शर्मा समेत बड़ी संख्या में समर्थकों ने रक्तदान किया है.