रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर की हर साल की तरह इस साल भी महराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाने जा रहा है. इस अवसर पर 26 सितम्बर, सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. तीन दिवसीय इस समारोह का शुभारंभ आज से हो रहा है. बता दें कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर अग्रवाल सभा की ओर से 24 सितंबर से 26 सितंबर तक समारोह का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में आज रेलवे स्टेशन के पास स्थित सर्वधर्म मंदिर परिसर में रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, प्रचार–प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन, कर्तव्य अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो रही है. जयंती महोत्सव के इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, चेयरमैन नागरिक आपूर्ति निगम रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गौरीशंकर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. आज दोपहर से सिजलिंग प्लैटर, लड्डू गोपाल एक रूप अनेक, रील मेकिंग, अंताक्षरी जैसे प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं.
25 सितंबर का कार्यक्रम
अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन कार्निवाल का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में परिवार के सभी सदस्यों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम रखे गए हैं. जिसके अंतर्गत महिलाओं, वरिष्ठ अग्रबंधुओ और बच्चों के लिए विशेष खेलकूद, सेल्फि जोन के साथ ही अनेक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. किड्स फैंसी ड्रेस और महिला ग्रुप डांस के भी आयोजन रखे गए हैं.
26 सितंबर का कार्यक्रम
महाराजा अग्रसेन जी की पूजा आरती, (सुबह 9.30 बजे, अग्रसेन भवन, जवाहर नगर) रखी गई है. इसके बाद जवाहर नगर से सुबह 11 बजे से महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा निकलेगी. ये शोभायात्रा सुबह 10:30 बजे से अग्रसेन भवन जवाहर नगर से निकलकर रामसागर पारा, तेलघानी नाका, भैंसथान रोड होते हुए खाटू श्याम मंदिर, समता कॉलोनी तक जाएगी. शोभायात्रा का विशेष आकर्षण 18 मोहल्ला समितियों की ओर से निर्मित झाकियां और विशेष प्रकार के गाजे-बाजे और लाव-लश्कर होगी.
इसके बाद शाम को मुख्य अतिथि राज्यपाल छत्तीसगढ़ और विशेष अतिथि के रूप में मंत्री रविन्द्र चौबे कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी अग्रबंधु कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं.
इसे भी पढ़ें :
- MP TOP NEWS TODAY: विदेश यात्रा से लौटे CM डॉ. मोहन, ऊर्जा मंत्री के बंगले में लगी आग, सरकारी स्कूलों के प्राचार्य जाएंगे सिंगापुर, पूर्व विधायक की मंत्री के सामने पिटाई, सड़क हादसे में 4 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ के चार शहरों में चलेंगी ई-बसें : मुख्यमंत्री साय ने कहा – लोगों को मिलेगी इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा
- 14 परिवार हुए बेघर : झोपड़ियों में लगी आग, चपेट में आई 1 महिला की मौत
- मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ का किया शुभारंभ, पहले ही दिन दिखा जबरदस्त रिस्पांस, 1 हजार महिलाओं को मिला लोन
- केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, AAP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘जिंदा जला कर मारने की हुई कोशिश’
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक