भिलाई. भिलाई से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर अपने ही बड़े बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. हालांकि पुलिस ने मामले के दोनों आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तमाल किया गया हथियार बरामद किया है. आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि, पुलिस को सूचमा मिली थी कि ग्राम औंधी में नारथी के रोड किनारे अज्ञात शव पड़ा है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर जांच शुरू दी. मृतक निरंजन मृत हालत में खून से लथपथ पड़ा मिला था, जिसके सिर, गर्दन, दोनों बांह, पैर के घुटने के नीचे, दोनों पैरों के जांघों और सीने पर चोट के निशान थे. साथ ही मुंह नाक से खून निकलकर सूख गया था.
लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पीएम करवाया. शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगा. लाश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर विश्वास चन्द्राकर ने टीम का गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मृतक के दोस्तों, आस-पास के अन्य लोगों से बारीकी से पूछताछ की. इतना ही नहीं पुलिस ने संदेह के आधार में मृतक की मां और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. हालांकि दोनों ने प्रारंभिक पूछताछ में गुनाह की बात से पल्ला झाड़ लिया. लेकिन पुलिस की शक की सुई दोनों पर अटकी रही, जिससे दोबारा दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर गुनाह कबूल लिया.
इसे भी पढ़ें- अवैध वसूली का खेलः लर्निंग लाइसेंस बनाने के नाम पर रिश्वतखोरी, घूस लेते महिला कर्मचारी का VIDEO वायरल…
हत्या करने की वजह का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया कि, मृतक निरंजन यादव शराब पीने का आदी था और अपनी मां पर गलत नियत रखता था. जिससे मृतक की मां काफी परेशान रहती थी. घटना की रात्रि करीबन 11 बजे रात में भी शराब पीकर आया और बोलने लगा कि तुम छोटे भाई की शादी कर दो मुझे शादी की आश्यकता नहीं है, मेरे लिए तुम तो हो ही कहकर छेड़छाड़ करने लगा. जिससे आरोपी कुलेश्वरी यादव ने लोहे के पट्टे से मृतक के सिर में वार करने से जमीन पर गिर गया. तभी आरोपी ज्ञानेश्वर यादव आया और मृतक के पैर को पकड़कर सिर, सीना और पैर के जांघ में हमला किया ,जिससे मौत हो गई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें