कुमार इंदर, जबलपुर। इस भीषण गर्मी में पानी को लेकर देश की राजधानी से लेकर हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर से इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां पानी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दो किराएदार के बीच नल से पानी बहने को लेकर शुरु हुआ विवाद एक दूसरे का खून बहाकर शांत हुआ। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गोहलपुर थाना अंतर्गत शांति नगर इलाके की है। 

रात में इस बात को लेकर हुआ विवाद, सराफा व्यापारी ने पत्नी के साथ खाया जहर, इस हालत में मिले दोनों के शव

जबलपुर के गोहलपुर थाना इलाके अंतर्गत शांति नगर में रहने वाले दो किराएदार के बीच में बीती रात नल से पानी बहाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। तू-तू मैं-में से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर चाकू से कई वार कर दिए जिसमें जीजा और साले घायल हो गए। 

9वीं-11वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कल से: बोर्ड पैटर्न के आधार पर होगा एग्जाम, जानिए किस क्लास के कितने बच्चे होंगे शामिल

घायलों को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन दोनों की हालत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां दोनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। गोहलपुर थाना प्रभारी आरपीएस बघेल ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। 

गौरतलब है कि पानी को लेकर केवल मध्य प्रदेश को नहीं बल्कि दिल्ली में भी महासंग्राम छिड़ा है। जिस तरह एक टैंकर के पीछे बर्तन लेकर भारी के दौड़ने का नजारा सामने आया है, उससे यह तय माना जा रहा है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर ही होगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m