Atiq Ahmed Office. माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे, चाकू और महिला के कपड़े मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. क्या यहां किसी महिला की हत्या कर लाश को कहीं बाहर फेंकी गई है? फिलहाल पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है.
प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के खंडहर हो चुके दफ्तर में सोमवार को जगह-जगह खून फैला मिला. सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे हैं. फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या करने के बाद उसकी लाश बाहर ले जाकर फेंकी गई है. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. टीम जांच कर रही है कि ब्लड कितने दिन पुराना है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder Case में हुआ बड़ा खुलासा, तीन नहीं पांच शूटर थे, दो अन्य हमलावर ऐसे कर रहे थे मदद
माफिया डॉन रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सामने आए इस मामले से पुलिस एक बार फिर अलर्ट पर है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अतीक का यह दफ्तर पूरी तरह से अस्त व्यस्त मिला. खून के धब्बे ग्राउंड फ्लोर से लेकर सीढ़ियों और फर्स्ट फ्लोर तक दिखाई दे रहे हैं. फर्स्ट फ्लोर के कमरे में रखे सोफे पर एक सफेद दुपट्टा मिलने की बात सामने आई है. इस पर भी खून के निशान मिले हैं. दफ्तर में टूटी हुई चूड़ियां भी मिली हैं.
इसे भी पढ़ें – Atiq-Ashraf Murder Case : इस मंत्री ने किया बड़ा दावा, बताया किसने कराई अतीक-अशरफ की हत्या…
बता दें कि अतीक का यह वही दफ्तर है, जहां पुलिस ने छापा मारकर 74 लाख 72 हजार रुपए और 10 पिस्टलें बरामद की थीं. प्रयागराज प्राधिकरण ऑथोरिटी ने 21 सितंबर 2020 को अतीक अहमद के चकिया कर्बला स्थित आलीशान दफ्तर को गिरा दिया था. तब से खाली पड़ा था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक