हेमंत शर्मा, रायपुर. केंद्रीय जेल रायपुर की बैरक नंबर-2 में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गई. इसमें एक कैदी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. गले सहित अन्य जगह में हमला किया गया. कैदी को गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज चल रहा है.
कैदी के परिजनों के मुताबिक रंजीत सिंह साढ़े तीन साल से जेल में बंद है. सोमवार सुबह 10 बजे बैरक नंबर-2 में वह था. तभी किसी टीटू नाम के कैदी ने पीछे से आकर उस पर ब्लेड से वार कर दिया. उसे फिर तुरंत डीकेएस लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सुबह 10 बजे की घटना है, लेकिन जेल प्रशासन ने उनको इसकी कोई सूचना नहीं दी. अस्पताल से उन्हें यह जानकारी मिली.
केंद्रीय जेल में इस प्रकार की घटना से एक बार फिर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गया है. इतनी सुरक्षा के बावजूद आखिर कैदियों के बीच कैसे यह घटना हो गई. इस संघर्ष में किसी कैदी की जान भी जा सकती थी. राहत की बात है कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.
इधर, अतिरिक्त जेल प्रभारी खोमेश मंडावी का कहना है कि कैदी रंजीत ने खुद को किसी नुकीली चीज से हमला कर चोट पहुंचाई. कैदी रंजीत सात साल की सजा काट रहा है.